CM खट्टर का हुड्डा पर पलटवार, कहा-जिसने स्वामीनाथन रिपोर्ट दबाई, वही इस पर पूछ रहा सवाल

7/28/2017 8:00:19 AM

जींद:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर सी.एम. मनोहरलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट दबाकर रखी, आज वही सत्ता से बाहर होकर भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहा है। सच्चाई यह है कि हुड्डा ने सी.एम. रहते स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को दबाकर रखा और भाजपा सरकार ने इस रिपोर्ट के कई बड़े सुझाव अमल में लाने का काम किया है। इसी से पता चलता है कि किसानों का सच्चा हितैषी कौन है। सीएम मनोहरलाल जींद के उत्तम पैलेस होटल में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक के अंतिम दिन भाग लेने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे।  सी.एम. खट्टर ने कहा कि यू.पी.ए. के शासन में किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य दिलवाने के लिए 5 मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनी थी। 

हुड्डा ने उस रिपोर्ट को लागू नहीं किया, जो उन्होंने खुद 5 मुख्यमंत्रियों के साथ तैयार की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 2 से 4 अगस्त तक रोहतक में प्रवास को लेकर सी.एम. ने कहा कि इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उनके साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हुड्डा ने अपने 10 साल के शासनकाल में जो गड्ढे खोदे थे, उन्हें भरने का काम उनकी सरकार ने किया है और अब प्रदेश विकास के हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहा है। जींद में मैडीकल कॉलेज को लेकर उठे विवाद के सवाल पर सी.एम. ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से इसे मंजूरी दे दी गई है। जमीन मैडीकल कालेज के नाम ट्रांसफर हो चुकी है। जल्द इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि देश में एन.डी.ए. का परचम लहरा रहा है।