शहीद नरेन्द्र के घर पहुंचे सीएम, नौकरी के साथ 50 लाख रूपये की दी आर्थिक मदद(Video)

9/24/2018 2:57:30 PM

सोनीपत(पवन राठी): देश की सीमा पर शहीद होने वाले नरेंद्र कुमार के परिवार से मिलने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके घर पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने शहीद नरेंद्र की पत्नी और दोनों लड़कों से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नरेंद्र का शहीद होना गर्व की बात है, लेकिन जो बर्बरता पाकिस्तान ने की है, वह सहन नहीं की जाएगी और हमारी सेना इसका बदला जरुर लेगी।



वहीं उन्होंने बताया कि वहीं शहीद के परिवार में से एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। शहीद परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख रूपये दिए गए हैं। कल दो लाख रूपये का एक और चेक दे दिया जाएगा। इसके साथ ही जो ग्रामीणों की छोटी-मोटी मांगे हैं, उन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा।



वहीं सीएम के आश्वासन के बाद शहीद नरेंद्र कुमार के बेटे ने कहा कि सीएम उनसे मिले हैं और आश्वासन दिया है। और हम भी यही चाहते थे कि मेरे भाई को नौकरी मिले ताकि मैं अपनी पढ़ाई कर सकूं, लेकिन अभी सिर्फ कहा गया है जब दें तभी अच्छा होगा। वहीं मेरे पिता देश के लिए शहीद हुए हैं यह गर्व की बात है।

Shivam