CM खट्टर ने खिलाड़ियों के लिए चलाई अच्छी योजना: रमेश लोहार

8/8/2022 7:08:27 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के आने पर कुश्ती संघ के नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लुहार ने मेडल जितने वाले खिलाड़ियों का आभार जताया है। वही रमेश लोहार ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खिलाड़ियों के लिए अच्छी योजना चलाई हुई है। जिसके कारण आज प्रदेश का खिलाड़ी देश में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर ला रहा है। सोमवार को कैनाल रेस्ट हाउस में कुश्ती संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने पर 36 बिरादरी के लोगों ने रमेश लोहार का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

 

कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लोहार ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की जमकर सराहना की और कहां कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खिलाड़ियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है। उसी का नतीजा है कि आज देश में सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के आए हैं। मेडल जीतकर लाए खिलाड़ियों का आभार जताते हुए, रमेश लोहार ने कहा कि पहले वाली एसोसिएशन भाई भतीजावाद की राजनीति करती थी। जिसके कारण अच्छे खिलाड़ी उच्च स्तर पर नहीं खेल पाते थे, लेकिन आज की एसोसिएशन ऐसा नहीं करती। अब उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है और जो प्रदेश के खिलाड़ी खेल से वंचित रह जाते थे, उनके साथ भाई भतीजा वाद नहीं होगा। वही रमेश लोहार ने एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मनीष कुमार ग्रोवर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। आज कैनाल रेस्ट हाउस में 36 बिरादरी के लोगों ने रमेश लोहार को कुश्ती संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan