CM खट्टर आज ESI स्वास्थ्य सरक्षण विभाग पंचकूला में नए भवन का करेंगे उद्घाटन, लाखों लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

2/19/2023 11:40:04 AM

पंचकूला (धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंचकूला में बड़ी सौगात देंगे। बता दें कि सीएम खट्टर आज ईएसआई स्वास्थ्य सरक्षण विभाग हरियाणा के पंचकूला में नए भवन का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के 89 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इस परियोजना की लागत 8 करोड़ रुपए आई है। यह भवन साल वर्ष से कम अवधि में निर्मित किया गया है।

इसी के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का शिलान्यास करेंगे। राई में 1 लाख 6 हज़ार 440 लाभार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बरही में 32000 लाभार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। इनके साथ भूपेंद्र यादव श्रम एवं रोजगार पर्यावरण एवं पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भारत सरकार, रामेश्वर तेली श्रम एवं रोजगार और पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री भारत सरकार, अनूप धानक मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana