CM खट्टर ने भाजपा के जिला कार्यालय ‘अम्ब कमल’ का किया उद्घाटन, बोले- हरियाणा मेरा परिवार है
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 09:10 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर में नए बने भारतीय जनता पार्टी के अम्ब कमल कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने कार्यकर्ताओं को नए कार्यालय की बधाई दी और संगठन को अच्छे से चलाने की बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले 1994 में संगठन मंत्री के नाते से वह अंबाला में आए थे। तब दफ्तर सरार्फा बाजार में था, दफ्तर काफी छोटा था। काफी खस्ता हालत में भी था। पार्टी दफ्तर बढ़िया होना चाहिए वहीं से संगठन चलता है। किसी नेता के घर से पार्टी नहीं चलती। ऐसे में बैठक भी नेता की लगती थी, भाजपा की नहीं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगठन देखते थे तब उन्होंने अच्छे दफ्तर बनाने की सलाह दी थी। वहीं से मुश्किलों का सामना करते हुए यह सिलसिला शुरू हुआ। इन्ही की वजह से आज हम सबसे बड़ी पार्टी है। आज 13 वें जिला के दफ्तर का उद्घाटन किया है। दो और कार्यलय बनकर तैयार हैं, उनका भी जल्द उद्घाटन हो जाएगा। बाकी छह जगह काम चल रहा है सिरसा में प्लाट को लेकर कार्यालय बनाना है।
मुख्यमंत्री बोले- हरियाणा मेरा परिवार है
मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा मेरा परिवार है। 2 करोड़ 87 लाख लोग मेरा परिवार है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कमल कीचड़ में खिलता है। जहां एक बार लग जाए, नीचे- नीचे फैलता है। फिर ये बेल हटती नहीं है। इसलिए जहां हम नहीं है वहां विचारधारा को लेकर जाना है। लोगों को बताना है हम देशभक्त पार्टी हैं।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा में जो एक बार आ जाता है, वो पूरी उम्र रहता है। उसमें भाजपा के संस्कार आ जाते हैं। ओपी धनखड़ ने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से यहां तक पहुंचे है। हम कार्यकर्ताओं की वजह से दूसरी बार सत्ता में हैं। उन्होंने इस दौरान अंबाला के 1857 की क्रांति में सहयोग का जिक्र भी किया। इस दौरान ओपी धनखड़ ने मंच से कार्यकर्ताओं को 2024 में सभी 10 लोकसभा व विधानसभा जीत का प्रण लेने की बात भी कही।
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री कश्यप समाज के 48 वें महायज्ञ मेले एंव जागरण में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कश्यप समाज की तारीफ करते हुए कहा कि कश्यप समाज ने बहुत मेहनत की है। वह इस समाज को पुरुषार्थी समाज का नाम देते हैं, क्योंकि इस समाज ने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

हत्या में बदला नाबालिग लड़के के अपहरण का मामला, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड