सरकारी और निजी कंनपियों के समन्वय से पैदा होंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर: सीएम मनोहर

7/15/2020 4:48:55 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में रोजगार भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकारी और निजी कंनपियों के समन्वय से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे, जिसके लिए रोजगार भवन की स्थापना की गई है। पंचकूला में 9 करोड़ की लागत से रोजगार भवन का उद्घाटन किया गया है। 

सीएम ने कहा कि रोजगार भवन निजी और सरकारी सभी तरह की रोजगार के एजेंसी और कंपनियों के साथ कोआर्डिनेशन तय करेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार भवन प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो इसके लिए भी काम करेगा।

वहीं प्रदेश में कोरोना के हालात पर सीएम ने कहा कि एनसीआर और खासकर गुरुग्राम फरीदाबाद के इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को को देखते हुए एग्रेसिव कंटेनमेंट जोन 10 दिन पहले ही तैयार कर लिए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कोरोना मैनेजमेंट ग्रुप लगातार कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि हम हर तरीके से तैयार हैं फिर भी प्रदेश अध्यक्ष का आखिरी फैसला दिल्ली से होना है।

Shivam