बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे MBBS के छात्रों को CM खट्टर ने बातचीत के लिए बुलाया चंडीगढ़

11/25/2022 1:39:25 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे एमबीबीएस के छात्रों को आखिर 25 दिन बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बातचीत के लिए बुला ही लिया। मुख्यमंत्री से बात करने के लिए लगभग 15 छात्र प्रतिनिधियों का एक दल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज कुछ समाधान हो सकता है। 



रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अंकित गुलिया व एमबीबीएस छात्रों की प्रतिनिधि डॉक्टर प्रिया कौशिक ने बताया कि आज वह अपनी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज कोई समाधान निकल सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई प्रशासन ने जो हॉस्टल खाली करने का नोटिस एमबीबीएस छात्रों को दिया है उससे डरने वाले नहीं है। अब तो यह लड़ाई जीतने के बाद ही बंद होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana