गुरुगाम में सीएम खट्टर ने की रैपिड मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत

5/2/2017 6:11:30 PM

गुरुग्राम(राशि मनचंदा):गुरुग्राम से ट्रैफिक जाम का बोझ कम करने के लिए सरकार कोशिशों में जुट गई है और इसी कोशिश का एक हिस्सा है रैपिड मेट्रो। गुरूग्राम से सीएम मनोहर लाल ने रैपिड मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है।

इसके शुरू होने से साइबर सिटी और गोल्फ कोर्स रोड के लोगों को फायदा मिलेगा। गुरुग्राम में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि गुरुग्राम के लिए रैपिड मेट्रो बेहद महत्वपूर्ण है। इससे लोगों को यातायात के तैर पर लाभ होगा। रेपिड मेट्रो से भी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो के जाल को और बड़ा किया जाएगा और हुडा सिटी सेंटर से बादशाहपुर और रेलवे स्टेशन तक जल्दी ही मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। उन्होने कहा कि मानेसर तक भी मेट्रो चलाई जाएगी और गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को टर्मिनल में बदलने की सरकार की योजना है।