ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पर बोले सीएम खट्टर

4/28/2017 3:46:35 PM

चंडीगढ़:ढींगरा आयोग की रिपोर्ट के मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवाल उठा रहे हैं तो मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर लगातार सरकार का बचाव कर रहे हैं। खट्टर ने हुड्डा के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें हुड्डा ने ढींगरा आयोग की रिपोर्ट के लीक होने की बात कही है। हुड्डा ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया। अब सीएम ने इस मामले में उलटे हुड्डा को ही कटघरे में खड़ा किया है। 

दरअसल, जमीन सौदों की जांच के लिए ढींगरा आयोग का गठन हुआ था जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक करने से पहले ही हुड्डा ने ढींगरा आयोग के गठन पर ही सवाल उठा दिए थे जिसके चलते अब सरकार कोर्ट के आदेशों के बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी, लेकिन इससे पहले ही हुड्डा ने रिपोर्ट के लीक होने का भी आरोप लगा दिया, जिस पर अब सीएम ने कहा है कि रिपोर्ट लीक होने का आरोप बेबुनियाद है।