पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को CM खट्टर ने दी श्रद्धांजलि, बोले-वीर जवानों का बलिदान हमेशा रहेगा याद

2/14/2022 10:49:18 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए माँ भारती के वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों का बलिदान भारत की भावी पीढ़ियों को देशसेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
 

पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए माँ भारती के वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि।
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों का बलिदान भारत की भावी पीढ़ियों को देशसेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/YiTrplFcmB

— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2022


बता दें कि 14 फरवरी का दिन भले ही कई लोगों के लिए सेलीब्रेशन का दिन हो लेकिन यह दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की सबसे दुखद घटना की भी याद दिलाता है। साल 2019 में 14 फरवरी को आतंकवादियों ने इस दिन देश के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana