भीषण ठंड का प्रकोप जारी, हरियाणा में 30-31 दिसंबर को सभी स्कूल रहेंगे बंद

12/29/2019 4:17:42 PM

रोहतक(दीपक)- हरियाणा सरकार ने शीत लहर के चलते सरकारी स्कूलो में छुट्टियो का ऐलान कर चुकी है वहीं अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्राइवेट स्कूल भी 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे ।

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है । मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में कंपकंपाती ठंड का असर जारी रहेगा ।

 

Isha