8 जुलाई को चरखी दादरी में रैली करेंगे सीएम खट्टर, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

7/6/2022 6:49:49 PM

चरखी दादरी(नरेंद्र): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 8 जुलाई को चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में होने वाली रैली में शामिल होंगे। उनके साथ नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार सहित कई मंत्री व विधायक भी रैली में शिरकत करेंगे। चरखी दादरी विधायक सोमबीर सांगवान,जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया व पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने रैली स्थल का निरीक्षण किया व रैली की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

रैली की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि दादरी में होने वाली रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल दादरी जिले के लिए कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि सीएम मनोहर लाल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग दादरी पहुंचेंगे। जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि रैली की तैयारियां जोरों पर है। रैली में लोगों के बैठने व पार्किंग की व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्यामलाल पूनिया ने बताया कि बारिश के मौसम के चलते जलभराव से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai