आटे की कमी नहीं, मिल मालिक गोदामों से ले सकेंगे गेहूं: CM खट्टर

3/29/2020 4:47:18 PM

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है। खासकर आटे के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। सीएम ने सभी डीसी को आदेश दिए हैं कि कोई भी आटा मिल मालिक या डीलर डीसी की अनुशंसा पर एफसीआई के गोदामों से गेहूं ले सकता है और उसका आटा तैयार कर बेच सकता है। हरियाणा सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं कि आटे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्हाेंने ने इस संदर्भ में एफसीआई व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया है। हरियाणा में गोदामों में  फिलहाल लाखों क्विंटल गेहूं भरा हुआ है और इसे मिल मालिकों व डीलरों के लिए खोल दिया गया है। रोजाना सीएम खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। किस जिले में कितनी खाद्य सामग्री है और कितनी कहां लग रही है, हर रोज का आंकड़ा लिया जा रहा है।  

Edited By

vinod kumar