सीएम खट्टर ने शताब्दी एक्सप्रेस के काटे आधे नंबर

12/28/2017 10:15:27 PM

चंडीगढ़  (धरणी): रेलवे में सफाई की व्यवस्था अभी कुछ खास नही सुधरी। भारत की सबसे लग्जरी ट्रैन में सफाई का आलम यह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शताब्दी गाड़ी के कोच को सफाई के मामले में तीन स्टार दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 /12 /2017  दिल्ली से चंडीगढ़ तक शताब्दी में यात्रा कर रहे है थे ,और उन्होंने फीड बैक फॉर्म में कई कॉलम में अपना मत दिया। जिनमे उन्होंने किसी भी सुविधा को 5 स्टार नही दिए। सफाई के मामले में मुख्यमंत्री ने तीन स्टार ,और बाकी में चार स्टार का फीडबैक फॉर्म भरा।

फीड बैक फॉर्म का संज्ञान तुरन्त ही रेल मंत्रालय ने लिया और 28 दिसम्बर को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी कि अब यानी स्वर्ण योजना के तहत राजधानी एवं शताब्दी गाडिय़ों में सुधार किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने मुख्यमंत्री द्वारा फीड बैक फॉर्म को भी प्रदर्शित किया ,और यह बताया कि किस तरह अब इस योजना के तहत रेल विभाग बड़े पैमाने पर शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में सुधार करेगा।