अचानक डम्पिंग साइट पर पहुंचे CM खट्टर, कंपनी को ठोका 25 लाख का जुर्माना(VIDEO)

11/7/2019 5:53:00 PM

गुरूग्राम (मोहित): आज सी.एम. मनोहर लाल खट्टर ने गुरूग्राम में डंपिग स्टेशन औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेे कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर 25 लाख का जुर्माना ठोका। इसके साथ सीएम खट्टर नेे सरल केंद्र और अंतोदय भवन में जिला प्रशासन को सुविधाएं बढाने के आदेश जारी किए।

सीएम मनोहर लाल ने अचानक गुरुग्राम का रूट तय किया तो अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हडप मंच गया। खट्टर ने सबसे पहले गुरुग्राम के ओल्ड ज्यूडिशियल कांप्लेक्स स्थित डंपिंग स्टेशन का दौरा किया और वहां की गंदगी को देख सीएम मनोहर लाल ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी को 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम के लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने आज गुरुग्राम में कई जगह पर औचक निरीक्षण किया है।



 इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने अंतोदय भवन का दौरा किया। सीएम खट्टर ने अंतोदय भवन में करीब 15 मिनट तक जायजा लिया और जाना कि कैसे यहां सरकारी कर्मचारी आम जनता का काम करते हैं, साथ ही क्या परेशानी यहां आम जनता को भुगतनी पड़ती हैं।

Isha