निकिता के घर हुए शैलजा के विरोध पर खट्टर ने किया कटाक्ष, बोले- कांग्रेस की असिलयत...

10/30/2020 2:55:07 PM

रोहतक(दीपक): बल्लबगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शैलजा के विरोध के बाद भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कांग्रेस की असिलयत जनता के सामने है जबकि भाजपा नेताओं का कोई विरोध नही। उन्होंने कहा कि जो कोई भी घटना में लिप्त पाया गया उसे किसी भी कीमत पर नही बक्शा जाएगा चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी क्यो न हो। गौरतलब है कि कल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा बल्लबगढ़ पीड़ित परिवर से मिलने गए थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने खट्टर ने कहा कि घटना के दो घण्टे बाद ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था जबकि आरोपियों की सहायता करने वाले शख्श को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सरकार अपराध के खिलाफ सख्त है और किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया है। बरोदा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि चुनाव में योगेश्वर दत्त मजबूत स्थिति में है और निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा केवल विकास का और अब बरोदा में केवल विकास होगा।  

 

Isha