संत बाबा रामसिंह को लेकर CM खट्टर ने किया ट्वीट, बोले- यह अत्यंत दुख का क्षण है...

12/19/2020 10:27:32 AM

चंडीगढ़(धरणी): तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली सीमाओं पर डटे हुए हैं, सभी अलग-अलग अंदाज में किसानों को समर्थन दे रहे हैं। इसी बीच किसान आंदोलन के 21वें एक चौंका देने वाली खबर आई। सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बीच ट्वीट करते हुए लिखा कि संत बाबा रामसिंह जी का निधन संत समाज, देश, राज्य तथा मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। यह अत्यंत दुख का क्षण है, बाबा जी की आत्मा, परमात्मा में विलीन हो। हम उनके दिखाए मानव-कल्याण के मार्ग पर चलने को संकल्पित हैं, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बता दें कि ​​​​​​ बाबा संत राम कई दिन से लगातार दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जाकर किसानों की आवाज बुलंद कर रहे थे। उन्होंने अपने प्रवचन में ये भी की किसानों को उनका हक मिलना चाहिए। इसी बीच अब उन्होंने किसानों के समर्थन में सुसाइड कर लिया। 

Isha