लट्ठ उठाने के बयान पर CM खट्टर का यू-टर्न, बोले- मैं चाहता हूं हरियाणा में शांति भंग ना हो

10/8/2021 12:08:30 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों दिए अपने लट्ठ उठाने वाले बयान को वापस ले लिया है। उनहोंने कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा जो बयान दिया गया है वह किसी दुर्भावना से नहीं बल्कि लेकिन आत्मरक्षा के लिए दिया था। उनके बयानों को कुछ आंदोलनकारियों और किसानों को रास नहीं आए इसलिए वह अपने बयान वापस लेते हैं।  मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में शांति भंग ना हो कानून व्यवस्था बनी रहे यही वो चाहते है। उन्होंने कहा कि  आंदोलन करने का हक सबको है मगर कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

गौर रहे कि चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले किसानों का इलाज करेंगे ।सीएम खट्टर ने कहा- उठालो लठ ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे। दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे।  इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha