फौजी टोपी पहने नजर आए CM खट्टर, बोले- कोरोना ने हमारी रफ्तार रोकी, लेकिन हौसले नहीं

8/15/2020 11:05:40 AM

हरियाणा डेस्क (ईशा): देशभर के साथ ही शनिवार को हरियाणा पूरे उत्साह के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकुला झंडा लहराया। इस दौरान सबसे आकर्षित खट्टर की फौजी टोपी रही। 


सीएम खट्टर ने पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और शहीदों को दी श्रद्वांजलि। उन्‍होंने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारी व पंचकूला जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


इस मौके ममुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के जश्न को महामारी के कारण स्कूली बच्चे नहीं बुला पाए। कोरोना ने समारोह  को लेकर कई बंदिश्तें लगा दी हैं। हम आजाद हैं कुछ बंधनों के साथ। कोरोना ने मुंह पर मास्क लगा दिए हैं, लेकिन हाथ नहीं बांधे हैं।



कोरोना के दौरान निस्वार्थ सेवा करने वालों को धन्यवाद किया। राम मंदिर के शिलान्यास पर सभी को बधाई दी और कहा कि इससे आने वाली पीढिय़ों को श्रद्धा का प्रतीक के तौर पर याद रखेगा।

Isha