CM खट्टर करेंगे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारंभ

8/13/2022 5:36:40 PM

कुरुक्षेत्र(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारंभ करेंगे, जिसका समय दोपहर 3:00 बजे का तय किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक स्मारिका का विमोचन भी  करेंगे। कवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आजादी के इस 75वें वर्षगांठ के अवसर पर कवि में आयोजित होने वाले हवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूर्णाहुति भी डालेंगे तथा मीडिया को सम्बोधित भी करेंगे। कुलपति ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल आईआईएचएस संस्थान के नए भवन का उद्घाटन करेंगे तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्रश हॉल में लगाई गई, हर घर तिरंगा प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री क्रश हॉल के बाहर पौधारोपण भी करेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


 

Content Writer

Gourav Chouhan