दलितों के धर्म परिवर्तन पर सीएम मनोहर को कितनी फिक्र, यहां जानिए

10/26/2018 4:19:02 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में सीएम हरियाणा मनोहर लाल खट्टर से जब 350 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन की धमकी पर सवाल किया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता में से पोने दो करोड़ जनता तय कर चुकी है बीजेपी सरकार को चुनना है। जिससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि सीएम साहब को साढ़े तीन सौ से ज्यादा दलित परिवारों के लोगों के धर्म परिवर्तन से बीजेपी सरकार को कोई फिक्र नहीं है। एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने फरीदाबाद आए सीएम साहब ने मीडिया से रूबरू होते हुए सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता उनके कामों से खुश है और प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है।

फरीदाबाद में क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सीएम हरियाणा मनोहर लाल खट्टर कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाडिय़ों के प्रति हमेशा से ही जागरूक रही है। जिसके चलते हरियाणा के खेल नीतियों के तहत वे जल्द ही 350 सौ खिलाडिय़ों को नौकरी देने जा रहे हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा रोडवेज कर्मियों की हड़ताल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि रोडवेज कर्मी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, उनकी हड़ताल बेवजह की है। 720 निजी नई बसों को हरियाणा सरकार हर हाल में चलाएगी, सरकार ने जो फैसला ले लिया है सरकार उस पर अडिग रहेगी।

Shivam