सौगात: सीएम मनोहर ने किया 34 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

7/5/2019 7:22:13 PM

कैथल (जोगिंदर): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कैथल के रेस्ट हाउस में किया 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव खरकां, भूसला तथा पिलनी में 3-3 करोड़ से निर्मित 33 केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने लगभग 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपए से पापसर सब माईनर, 92 लाख 96 हजार रुपए से कैलरम माईनर, 1 करोड़ 69 लाख 10 हजार रुपए से मुन्नारेहड़ी माईनर तथा  40 लाख 28 हजार रुपए से जीर्णोद्धार की गई सजूमा माईनर, लघु सचिवालय परिसर में 1 करोड़ 82 लाख 65 हजार रुपए से ईवीएम मशीन स्टोर रूम तथा 2 करोड़ 46 लाख रुपए से थेहबनेड़ा से पीडल लिंक रोड वाया थेहनेवल का भी उद्घाटन रेस्ट हाउस में ही किया।



इसी के साथ सीएम ने 2 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपए से उरलाना माईनर का जीर्णोद्धार, 2 करोड़ 4 लाख 53 हजार रुपए गांव खंबेड़ा के पास ड्रेन पर बनने वाले पुल, 2 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपए से रसमंगल तीर्थ (जाखौली)पर बनने वाले सामान्य घाट व शौचालय की व्यवस्था तथा 2 करोड़ 63 लाख 97 हजार रुपए कुकृत्यनाशन तीर्थ (काकौत) का सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के काम का भी शिलान्यास किया। इस सभी परियोजनाओं के उद्घाटन पत्थर रेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर लगाए गए थे। इस भी पर 34 करोड़ 38 लाख 79 हजार रुपए की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा बजट पहले सरकारों के अपेक्षा हर साल दोगुना करके पेश किया है और हरियाणा वासी के लोग जो हर वर्ग से संबंध रखते हैं हर वर्ग को सोचकर ही बजट पेश किया है। साथ ही जब मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी अधिकारी ने अगर भ्रष्टाचार के तहत काम किया तो अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें तीन एजेंसियों को सर्वे करने के लिए काम दिया है।

Shivam