पीएम की तारीफ से खुश हुए सीएम मनोहर लाल…

7/28/2019 7:44:41 PM

दिल्ली (कमल कंसल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कम पानी की फसलों को बढ़ावा देने में हरियाणा सरकार के काम की तारीफ की। पीएम की ओर से की गई तारीफ पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी काफी खुश हुए। दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका श्रेय जनता को देते हुए कहा कि उन्होंने इसे लेकर किसानों से धान की फसल ना लगाने की अपील की थी, क्योंकि पिछले कुछ सालों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूमिगत जल स्तर 50 से 150 फुट तक गिरा है। इसके अलावा एक किलो धान लगाने में 5 हजार लीटर पानी लगता है, इसलिए किसानों ने उनकी बात की अहमियत समझते हुए उसे माना है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसी दूसरे राज्य को इस बारे में नहीं कह सकती,बल्कि उनकी केंद्रीय कमेटी इस बारे में दूसरे राज्यों को कह सकती है और उन्हें इसके बारे में उन्हें कहना भी चाहिए। पत्रकार कक्ष का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कईं बार जल्दी न्यूज पहुंचाने के चक्कर में पत्रकारों को काफी जोखिम उठाना पडता है। इसलिए उनकी सरकार ने पत्रकारों के लिए कई योजनाएं शुरू की है और उनकी सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ उनकी सहायता के लिए खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से सरकार के कामों को निष्पक्ष रूप से जनता तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि यदि वे निष्पक्ष रूप से जनता तक सरकार के काम पहुंचाएंगे तो उनके लिए काफी सहयोग होगा।

Edited By

Naveen Dalal