करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

2/8/2023 1:11:18 PM

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर से अनाज मंडी में लैंड हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। 



बताया जा रहा है कि अमित शाह 14 फरवरी को करनाल के मधुबन में आएंगे। उसके बाद अमित शाह एग्रो मॉल का उद्घाटन करेंगे। उसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम यहां पहुंचे है।


जानें हैफड एग्रो मॉल का फायदा

हैफड के चैयर मैन कैलाश भगत ने बताया कि आने वाली 14 तारीख को अमित शाह इस एग्रो मॉल का उद्वघाटन करेंगे। यह एग्रो मॉल हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि जब पिछले साल से हमने पहली बारी हरियाणा प्रदेश के अंदर बासमती धान की परचेज को शुरू किया था तो 20000 टन का एक्सपोर्ट किया था और इस साल के अंदर हम बासमती धान की पूरी हरियाणा प्रदेश के खरीद करेंगे। इस माल को लोगों को काफी फायदा होगा। क्योंकि इस माल से कम दाम पर लोगों को सभी सम्मान उपल्ब्ध करवाया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana