शीतकालीन सत्र: CM खट्टर ने दी CDS बिपिन रावत सहित शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

12/17/2021 4:12:13 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। कोविड-19 नियमों के तहत विधानसभा में सभी की एंट्री हुई। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़कर CDS बिपिन रावत सहित अन्य शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सत्र में मौजूद सभी विधायकों ने शहीदों के लिए 2 मिन्ट का मौन रखा।



इन्हें दी गई श्रद्धांजलि
सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए उनमें  भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, पचंकूला जिले से बिग्रेडियर लखविन्दर सिहं लिड्डर, गु्रप कैप्टन वरुण सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिन्दर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारटं ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारटं ऑफिसर प्रदीप अरक्कल, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा और भूतपूर्व संसद सदस्य श्री हरि सिंह नलवा शामिल हैं। सदन ने दिवगंत के शोक-सतंप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।

आज़ादी के संघर्ष मेें योगदान देने वालों को भी दी गई श्रद्धांजलि
सदन में देश की आज़ादी के संघर्ष मेें अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया, उनमें गांव लूखी, जिला रेवाड़ी के श्री लाजपत राय यादव, गांव लखनौरा, जिला अम्बाला के श्री केहर सिहं, गांव पाल्हावास, जिला रेवाड़ी के श्री नंद लाल, गांव डीघल, जिला झज्जर के श्री रामगोपाल और गांव चिंडालिया, जिला महेंद्रगढ़ के श्री हीरा सिहं शामिल हैं।



इसी प्रकार,मातृभूमि की रक्षा करते हुए हरियाणा के जिन 16 वीर शहीदों ने शहादत दी उन्हें भी सदन में शत-शत नमन किया गया। इन वीर शहीदों मेंं जिला पंचकूला के मेजर अनुज राजपूत, गांव खेड़ी तलवाना, जिला महेंद्रगढ़ के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर ओम पाल सिहं, गांव साम्भली, जिला करनाल के सूबेदार ऋषिपाल गावं खेड़ी सांपला, जिला रोहतक के उप-निरीक्षक जयनारायण, गांव खातोद, जिला महेंद्रगढ़ के सहायक उप-निरीक्षक बंसीलाल यादव, गावं खरक पूनिया, जिला हिसार के हवलदार बिजेन्द्र सिहं, गांव ढाकला, जिला झज्जर के हवलदार संदीप कुमार, गांव मिलकपुर, जिला भिवानी के क मांडो हनुमान, गांव माजरी, जिला झज्जर के नायक विकास बाल्याण, गांव हंसेवाला, जिला फतेहाबाद के नायक जयपाल गिल, गांव रतनथल, जिला रेवाड़ी के सिपाही पवन चौहान, गांव नांधा, जिला चरखी दादरी के  सिपाही राजेश कुमार, गांव रामजरा, जिला कुरुक्षत्रे के सिपाही गुरजेंट सिहं, गांव भोंडसी, जिला गुरुग्राम के सिपाही तरुण भारद्वाज, गांव ठोल, जिला कुरुक्षत्रे के सिपाही गुरदीप सिंह और गांव  जहांगीरपुर, जिला अम्बाला के सिपाही हरप्रीत सिहं शामिल हैं।

 

विधायक जोगी राम के सवाल का कृषि मंत्री ने दिया ये जवाब
हरियाणा में सिंचाई के लिये पुराने खालों को दोबारा से बनाया जाएगा। विधायक जोगी राम के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खालों का विस्तार 2021 नीति जारी की है। इसके तहत 20 साल पुराने खालों को पुनर्वास, पुनर्निर्माण किया जाएगा। एक प्रतिशत किसान राशि देगा, 99 प्रतिशत खर्च सरकार देगी। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने एनटीपीसी थर्मल प्लांट में पानी की टंकियों के रिसाव का मुद्दा उठाया और 550 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि खराब होने पर सरकार से जवाब मांगा। 

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में जवाब दिया कि एनटीपीसी की टंकियों में किसी तरह का कोई रिसाव नहीं हो रहा है। कुछ गांव में जलभराव की समस्या है। विभाग से सर्वेक्षण करवाया गया है। कई गांव में कृषि भूमि को सुधारने के कदम उठाए गए हैं । कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सेम की समस्या है, इसको सुधारने के लिए नीति बनाई जा रही है। 

 
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Isha