CM खट्टर ने की हर सर हेलमेट कार्यक्रम की शुरुआत, खुद भी पहन कर दिया संदेश

7/11/2020 3:26:11 PM

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के करनाल में आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर सर हेलमेट कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उन्होंने 100 बच्चों को फ्री में हेलमेट दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी हेलमेट पहन कर बच्चों को संदेश दिया। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने आज करनाल की बेटी अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की तस्वीर का उद्घाटन भी किया। 



सिर पर हेलमेट कितना जरूरी होता है ये तब पता चलता है जब हम सड़क पर किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। हेलमेट का इस्तेमाल हमारी जिंदगी का एक सबसे अहम हिस्सा है। इसी के चलते आज करनाल से हर सर हेलमेट कार्यक्रम की मुख्यमंत्री ने शुरुआत की। कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने बच्चों को मंच के जरिए संदेश भी दिया कि जिंदगी में हेलमेट कितना जरूरी है।



उन्होंने सड़क हादसों का आंकड़ा बताते हुए कहा कि प्रदेश में 13 लोग हर रोज सड़क हादसे में मर जाते हैं। हर साल साढ़े चार हजार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें। 



वहीं बच्चे को भी लर्निंग लाइसेंस मिलने की खुशी थी। इस खुशी के साथ उन्हें फ्री में हेलमेट भी मिल गया। बहरहाल देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री के इस संदेश का प्रभाव बच्चों पर कितना पड़ता है। वह स्कूटी, बाइक चलाते समय हेलमेट का कितना प्रयोग करके अपनी जिंदगी की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। इस कार्यक्रम से पहले सीएम खट्टर ने करनाल पहुंचकर रुद्राक्ष का पौधा लगाया। 

Edited By

vinod kumar