राहगीरी कार्यक्रम में CM का 'मनोहर' अंदाज, टीम के साथ खेली कबड्डी(Video)

5/27/2018 10:51:16 AM

जींद(विजेंदर कुमार): युवाओं को संस्कृति व खेलकूद से जोड़ने के लिए शुरू किए गए राहगीरी कार्यक्रम की कड़ी में आज जिले में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रकार की खेल गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं राहगीरी कार्यक्रम में जींद में दो दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 'मनोहर' अंदाज देखने को मिला। 

यह भी पढ़े  :  राहगीरी कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल को अपनी शिकायत देने के लिए तरसे लोग(VIDEO)



इस दौरान मुख्यमंत्री रेस्ट हाउस से राहगीरी कार्यक्रम तक साइकिल से पहुंचे। मुख्यमंत्री रास्ते में खेल रही विभिन्न टीमों से मुलाकात करते हुए निकले। वहीं उन्होंने कबड्डी टीम के साथ कबड्डी भी खेली। 

यह भी पढ़े :  बहादुरगढ़ में हुआ राहगीरी का आयोजन, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ


मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम में जनता को सकारात्मक और खुश रहने के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि उनका सपना हरियाणा को खुश देखना है। अभी तक हरियाणा के 13 जिलों में रागहीरी कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन सीएम का कहना है कि प्रदेश के 22 जिलों में राहगीरी की जाएगी।  

Nisha Bhardwaj