शताब्दी एक्सप्रेस से पानीपत पहुंचे CM मनोहर लाल, रोहतक में कार्याकत्ताओं के साथ करेंगे राज्य स्तरीय मीटिंग

1/23/2024 12:34:36 PM

पानीपत(सचिन) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार चंडीगढ़ से जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पानीपत पहुंचे। यहां पहुंचने पर डीसी वीरेंद्र दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे रामलला के दर्शन करने 8 फरवरी को अयोध्या जाएंगे। उनके साथ कई कार्यकर्ता भी साथ होंगे। वहीं, उन्होंने आज का मुख्य कार्यक्रम रोहतक में होने के बारे में बताया। सीएम ने बताया कि रोहतक में तमाम कार्याकत्ताओं के साथ राज्य स्तरीय मीटिंग है, जिसके लिए वे रोहतक जा रहे हैं।

इसके बाद यहां से वे रेलवे ऑफिसर गेस्ट हाउस में चाय-नाश्ता करने रूके। यहां करीब 10 मिनट तक वे रूके। चाय-नाश्ता करने के बाद वे सड़क के रास्ते से रोहतक के लिए रवाना हो गए। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन के अलावा रेलवे रोड पर समेत जीटी रोड पर भी पुलिसकर्मियों की अत्यधिक तैनाती की गई थी। सीएम यहां करीब 20 मिनट रुके, इसके बाद रोहतक के लिए रवाना हो गए।

Content Writer

Isha