आतंकवादी सोहराबुद्दीन शेख मामले में मुख्यमंत्री मनोहर का बड़ा बयान

1/2/2019 8:39:26 PM

चंडीगढ़(धरणी): आतंकवादी सोहराबुद्दीन शेख मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस प्रशासनिक ढांचे के दुरुपयोग की दोषी है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में सीबीआई ने गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री एवं वर्तमान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर मामला चलाया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने न्याय व संविधान को पैरों तले रौंदा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों के समर्थन में न केवल खड़ी होती है, अपितु उनके प्रति सहानुभूति जताती है। कांग्रेस हिटलर के प्रचार मंत्री जोसेफ गोयबल्स की बार-बार झूठ बोलकर सच जैसा प्रतीत कराने की नीति पर चल रही है, इन्हीं हरकतों की वजह से कांग्रेस विचारधारा और विश्वसनीयता संदिग्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि स्पेशल कोर्ट, सीबीआई मुम्बई के फैसले का फैसला, कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है।

Shivam