JJP के साथ हमारी सरकार का गठबंधन है पार्टी का नहींः सीएम मनोहर लाल

5/4/2023 4:53:36 PM

करनालः जिले के बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नई सौगात मिल गई है। करनाल के सेक्टर 9 में बन रहा बीजेपी कार्यालय करीब ढाई साल बाद बनकर तैयार हो गया है। इसके उद्घाटन में गुरुवार को सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित कई नेता शामिल हुए। सीएम मनोहर लाल ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली, उसके बाद उन्होंने बीजेपी के झंडे का ध्वजारोहण कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने कार्यालय देखा बाद में मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पार्टी की हर गतिविधि यहीं से होगी, प्रदेश का यह 15वां कार्यालय है, जिसका उद्घाटन हो गया है। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यहां से रणनीति बनाई जाएगी। वहीं  जन संवाद कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं उनकी समस्या को हल किया जाता है। 

इस दौरान सीएम ने विकास को लेकर कहा कि किसी भी गांव में पैसे की कमी के चलते विकास  कार्य को प्रभावित नहीं होने देंगे। इसके अलवा खट्टर ने अगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं सजग करते हुए कहा कि हमारी सरकार का जेजेपी के साथ गठबंधन है ना कि पार्टी का, पार्टी का गठबंधन ना पहले था और ना अब है। गठबंधन चुनाव की रणनीति होती है, चुनावों के वक्त इस पर निर्णय लिया जाएगा, जो होगा फैसला आपको बता दिया जाएगा।  वहीं जन संवाद कार्यक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बयान दिया था कि सीएम मनोहर लाल को 8 साल बाद जन संवाद कार्यक्रम याद आया है। इस पर सीएम ने कहा कि विपक्ष को पीड़ा हो रही है। क्योंकि उनकी जमीन खिसक चुकी है। हमने गांव में कदम रखा ही है अभी से उनको घबराहट होने लगी। वहीं खिलाड़ियों के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि ये मामला हमारे संज्ञान में है। सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद एफआईआर दर्ज हो गई है। उसके बाद जांच चल रही है, आरोपों में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद साफ होगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Mohammad Kumail