सीएम मनोहर ने नूंह में की विजय संकल्प रैली, बोले- ''11 वीं बार आया हूं''

4/16/2019 6:21:47 PM

नूंह(एके बघेल): नूंह जिले के बड़कली चौक पर मंगलवार को विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर भीड़ को संबोधित किया। रैली में गुरुग्राम से पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे। 

भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में नूंह जिले में करीब 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। गुरुग्राम जिले को छोड़ दिया जाए, तो शायद सूबे के किसी दूसरे जिले में इतनी राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई हो। सीएम ने कहा कि 200 युवा ग्रुप डी में भर्ती हुए हैं। एसआई हरियाणा पुलिस में लगे हैं, अध्यापक लगे हैं। 

सीएम ने कहा कि सूबे की ढाई करोड़ जनता उनका परिवार है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रैस वे के निर्माण में नूंह जिले के 80 -90 गांवों की भूमि आ रही है। इस मार्ग पर 90 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि वे अपने सीएम कार्यकाल में 11 वीं बार नूंह जिले में आये हैं। शायद कोई सीएम अपने कार्यकाल में इतनी बार यहां आया होगा।

Shivam