कल सीएम मनोहर आएंगे आपके गांव, पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगे बात

7/14/2018 9:18:53 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 जुलाई को बवानी खेड़ा हल्का  के गांव चांग, पुर व बलियाली में एक नई शुरूआत-मुख्यमंत्री से सीधी बात कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों से सीधी बात करेंगे। प्रदेश की छोटी सरकारों यानी गांवों की पंचायतों से सरकार के कार्यों का फीडबैक लेने के मकसद से सूबे के सीएम मनोहरलाल लोगों के बीच में आ रहे हैं। भिवानी के बवानीखेड़ा हलके के 54 गांवों के पंचायत प्रतिनिधियो ंसे सीएम फीडबैक लेने के अलावा विकास कार्यों की भी समीक्षा करने के लिए आएंगे। सीएम 15 जुलाई यानि कल भिवानी के बवानीखेड़ा हलके के तीन बड़े गांवों में 18-18 गांवों के सामूहिक कार्यक्रम करेंगे।

उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा 2014 से अब तक करवाए गए विकास कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि बवानी खेड़ा विधान सभा क्षेत्र के सभी 54 ग्राम पंचायतें शैड्यूल के अनुसार चांग, पुर व बलियाली गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलेगी।

मुख्यमंत्री निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह दस बजे चांग में - ग्राम पंचायत चांग कलां, चांग खुर्द, खरक कलां, खरक खुर्द, कलिंगा, सैय, रिवाड़ी, सरसा घोघड़ा, गुजरानी, घुसकानी, नाथुवास, कालुवास, पालुवास, निनाण, मित्ताथल, ढाणी हरसुख गांव के सरपंच व पंचों से मुलाकात करके विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पुर गांव में- ग्राम पंचायत पुर, मंढ़ाणा, सिवाड़ा, कुगड़, भैणी ठाकरान, भैणी जाटान, दुर्जनपुर, बड़सी जाटान, बड़सी गुजरान, अलखपुरा, सिवाना, धनाना, तालु, मुंढ़ाल कलां, मुंढ़ाल खुर्द, सुखपुरा, जताई, खेड़ी दौलतपुर, चोरटापुर, बडेसरा के पंचायत प्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे।

मुख्यमंत्री इसी कड़ी में दोपहर बाद 2.30 बजे गांव बलियाली में- ग्राम पंचायत बलियाली, सुई, रामुपुरा, बवानीखेड़ा शहर, पपोसा, रोहणात, रतेरा, जमालपुर, बोहल, सिपर, सुमरा, सुमरा खेड़ा, जाटु लुहारी, जीताखेड़ी, ढ़ाणी खुशाल, प्रेमनगर, तिगड़ाना, सिकंदरपुरा, मिल्कपुर के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

वहीं ना केवल अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया बल्कि खुद बवानीखेड़ा के हलका विधायक बिशभर बाल्मीकि ने भी इन गांवों में पहुंचकर सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएम हलके में सातवीं बार आ रहे हें व करोड़ों के विकास कार्य उनके द्वारा करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नब्बे फीसदी से ज्यादा घोषणाओं पर काम हो चुका है। 

बता दें  कि एक नई शुरूआत-मुख्यमंत्री से सीधी बात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह तीसरा कार्यक्रम है, इससे पहले उन्होंने पुंडरी व आदमपुर विधान सभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2014 से अब तक सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक गांव में बिजली व पीने के पानी की आपूर्ति बारे विशेष रूप से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं, तो आगामी चुनावों की भी तैयारियों से जोडकर इसे देखा जा रहा है।

Shivam