CM of Haryana: नायब सैनी या कोई और? आज विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा हरियाणा का CM
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 08:13 AM (IST)
पंचकूला (धरणी) : हरियाणा के लिए आज अहम दिन है। प्रदेशवासियों को आज सीएम मिलेगा। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुहर लगाएंगे। पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर BJP ने आज विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में केंद्र की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे।
सभी विधायक पहुंचे चंडीगढ़
बता दें कि हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पार्टी के सभी विधायकों को 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। 17 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह होगा।
दरअसल हरियाणा में चुनाव से पहले बीजेपी के दो और बडे़ नेताओं ने सीएम पद पर दावे की पेशकश की थी। एक ओर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी, तो वहीं सीनियर नेता राव इंद्रजीत सिंह ने भी सीएम पद पर दावेदारी ठोकी थी। अब देखना यह होगा कि विधायक दल की मीटिंग में किसे सीएम बनाया जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)