देश के पीएम व प्रदेश के सीएम को काम करने का अनुभव नहीं : चौटाला

6/2/2019 4:53:23 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): इनेलो सुप्रिमों ओमप्रकाश चौटाला रविवार को भिवानी पहुंचे जहां उन्होंने जाट धर्मशाला में इनेलो के जिला कार्यक्रताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि गद्दार, धोखेबाज व लूटेरों को पार्टी में नहीं दोबारा नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पीएम व सीएम की तानाशाही की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि हिटलर ने तो काम किए थे भाजपा वालों को काम करने का अनुभव नहीं है। वहीं चौटाला ने कहा कि अगर सीएम को उनकी भाषा बात का बुरा लगा है तो सीएम प्रदेश में काम करके दिखाए उनकी भाषा बदल जाएगी।



ओपी चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय स्तर के थे, लेकिन विधानसभा चुनाव मुद्दों पर होंगे। चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो चुनावी वादे किये थे, सत्ता में आने के बाद उस घोषणा पत्र को खोल कर भी नहीं देखा। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ताधारियों को देश या प्रदेश के किसी वर्ग से कोई लगाव नहीं। वहीं चौटाला ने कहा कि अब चुनाव बहुत महंगे हो गए हैं। ऐसे में कार्यक्रताओं के कहने पर विधानसभा की टिकटें देंगे और उनकी आर्थिक मद्द के लिए वह खुद झोली फैलाकर आर्थिक मद्द करने का काम करूंगा। उन्होने कहा कि भाजपा के पांच साल के शासन में कार्यक्रताओं का जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसे सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।

Naveen Dalal