CM के कार्यक्रम में पार्टिशन करना पूरी तरह व्यावहारिक: यादव

7/3/2018 11:25:02 AM

पंचकूला(धरणी): हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने कहा कि शुक्र है कि गीता भुक्कल को कुछ बोलने का मौका मिला और वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की वकालत के अलावा कोई और बात कहने का। उन्होंने कहा कि गीता भुक्कल का ज्ञान अधूरा और आरोप निराधार है। जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आम लोगों से वन-टू-वन बात करनी है, उनकी जुबान से समस्या सुननी है और उस पर उनसे संवाद करना है, वहां ऐसा पाॢटशन करना पूरी तरह व्यावहारिक है। अन्यथा हजारों लोगों के शोर में तो मुख्यमंत्री इस तरह बात ही नहीं कर पाएंगे और जनता से पर्दे का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता क्योंकि जो लोग शुरू में पर्दे के पीछे वेटिंग एरिया में बैठे थे, उन्हें भी क्रमानुसार मुख्यमंत्री के सामने तो लाया ही जाना था। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को न पर्दे में रहना था, न वह रहे। लगभग हर हफ्ते मनोहर लाल सुबह सवेरे उठकर राहगिरी कार्यक्रमों में आम लोगों और युवाओं से मिलने पहुंच जाते हैं। यह तो वह मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सत्ता संभालते ही अपने सुरक्षा खेमे में से 350 कर्मियों को कम कर दिया था क्योंकि उन्हें अपने इर्द गिर्द न्यूनतम और बस अनिवार्य घेरा रखना था। गीता जी, जरा हुड्डा साहब से भी तो पूछिए कि उन्हें किससे डर था जो इतनी फालतू संख्या में सुरक्षाकर्मी रखते थे।
 

Deepak Paul