स्वास्थय विभाग की भर्तियों में धांधली, सीएम ने CMO की भर्ती पावर छीनी

3/31/2018 11:31:16 AM

सोनीपत(ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग पर डीसी रेट में भर्तियों में धांधली का अारोप लगा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत मिलते ही, मामले की जांच शुरु कर दी गई है। सीएम ने साथ ही मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भर्ती की सभी पावर छीन ली गई हैं। अब ये पावर नागरिक अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल अफसर(पीएमओ) को सौंप दी गई है। डीजी हेल्थ की ओर से इस संबंध में अदेश जारी कर पिछले दिनों हुई भर्तियों पर भी फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही 2017-18 में डीसी रेट पर हुई भर्तियों की भी जांच पूरी होने कर रिन्युअल न करने का निर्देश दिया गया है।  

सीनियर टीबी सुपरवाइजर की थी पोस्ट
स्वास्थ्य विभाग में पिछले महीने टीबी सुपरवाइजर की डीसी रेट पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गई थी। इसके लिए सैंकड़ों अावेदन अाए थे। लिखित परीक्षा के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में इंटरव्यू किया गया। इंटरव्यू के बाद सात अावेदकों का पद पर चयन किया गया। इसकी लिस्ट दस दिन पहले जारी की गई थी। इस भर्ती में धांधली का अारोप लगाते हुए किसी ने सीएम के पास शिकायत भेज दी। शिकायत को जांच के लिए उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के पास भेजा गया तो सीएमओ डा जेएस पूनिया की भर्ती की पावर छीन ली गई। भर्ती की पावर सीएमओ से लेकर पीएमओ को सौंपी गई है। वहीं डा जेएस पूनिया पर जिस भर्ती में धांधली का अारोप लगा है। उसे भी रोक दिया गया। वर्ष 2017-18 के दौरान भी जितनी भर्तियां हुई है, उनका भी फिलहाल रिन्युनल नहीं होगी।  

Deepak Paul