कल सोनीपत में CM का रोड शो, कई रूट डायवर्ट

6/15/2018 12:14:33 PM

सोनीपत: शनिवार को सी.एम. के रोड शो के मद्देनजर पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट किया है। शहर में एंट्री करने वाले कई रूटों में बदलाव किया गया है। मसलन, मुरथल की ओर से आने वाले वाहन अग्रसैन चौक से ही डायवर्ट हो जाएंगे और सेक्टर से होते हुए शहर में पहुंचेंगे। इसके अलावा खरखौदा की ओर से आने वाले वाहन आई.टी.आई. चौक से सैक्टर-14-15 मध्यमार्ग से होते हुए गांधी चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। इसी तरह से शहर से जाने वाले वाहनों के लिए भी यह रूट रहेगा। खास बात यह है कि गीताभवन से सुभाष चौक या सुभाष चौक से गीताभवन तक ट्रैफिक बंद रहेगा। साथ ही मुरथल अड्डा या बस अड्डे की तरफ से व मामा-भांजा चौक की तरफ से शहर में एंट्री बंद रहेगी। रोड शो के लिए पुलिस के करीब 400 अतिरिक्त जवान सड़क मार्गों पर तैनात रहेंगे। रूट डायवर्जन केवल रोड शो के दौरान अपनाया जाएगा। इसके अलावा रूट पहले की तरह रहेंगे।
  
मुरथल रोड से अग्रसैन चौक की ओर डायवर्ट होगा ट्रैफिक 
मुरथल की तरफ से शहर मे प्रवेश करने वाले वाहन अग्रसेन चौक, विक्रम पैलेस, चिन्तपूर्णी मंदिर, सेक्टर-14 मार्कीट, गांधी चौक से होते हुए जाएंगे। शहर से मुरथल की तरफ  जाने वाले वाहन गांधी चौक, सैक्टर-14 मार्कीट, चिन्तपूर्णी मंदिर, विक्रम पैलेस होते हुए जाएंगे। बहालगढ़ की तरफ शहर की और आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर-14,15 मध्यमार्ग पुलिस चौकी सेक्टर-14 के सामने से गांधी चौक से होते हुए। शहर से बहालगढ़ की तरफ  जाने वाले वाहन गांधी चौक सेक्टर-14 मार्कीट, सेक्टर-14 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-14,15 मध्यमार्ग से महाराणा प्रताप चौक व सेक्टर-15 पुलिस चौकी के सामने से गेटवे स्कूल फाजिलपुर मोड़ से होते हुए जाएंगे।

गोहाना से दिल्ली के लिए यह रहेगा रूट 
गोहाना से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन छोटूराम चौक, ककरोई चौक, ककरोई रोड से होते हुए सूरी पैट्रोल पम्प वाली गली से कालूपुर चूंगी आई.टी.आई. चौक, कबीरपुर बाईपास होते हुए ट्रक यूनियन से बहालगढ़ जाएंगे। दिल्ली से गोहाना की ओर जाने वाले वाहन बहालगढ़, ट्रक यूनियन, कबीरपुर बाईपास होते हुए आई.टी.आई. चौक, कालूपुर चूंगी सूरी पैट्रोल पम्प वाली गली से ककरोई रोड, ककरोई चौक, छोटूराम चौक से होते हुए गोहाना की तरफ  जाएंगे।

इन रूट में नहीं किया कोई परिवर्तन 
गोहाना रोड की तरफ  से शहर मे प्रवेश करने वाले वाहन छोटूराम चौक से शनि मंदिर अंडर ब्रिज, पुरखास अड्डा, दयाल चौक, गीता भवन होते हुए व छोटूराम चौक, महलाना चौक, ककरोई चौक, रेलवे फ्लाई ओवर गीता भवन से होते हुए जाएगा। शहर सोनीपत से गोहाना की ओर जाने वाले वाहन गीता भवन, दयाल चौक, पुरखास अड्डा, शनि मंदिर अंडरपास, छोटूराम चौक होते हुए चलेगा। गीता भवन से रेलवे फ्लाई ओवर, ककरोई चौक, महलाना चौक, छोटूराम चौक से होते हुए जाएगा। इन रूटों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

खरखौदा, नरेला से शहर में प्रवेश के लिए लम्बा चक्कर 
खरखौदा एवं नरेला की तरफ  से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन फ्लाईओवर, आई.टी.आई. चौक, साई मंदिर सैक्टर-12 बाईपास, महाराणा प्रताप चौक, सैक्टर-14,15 मध्यमार्ग, पुलिस चौकी सैक्टर-14 के सामने से गांधी चौक से होते हुए व शहर से खरखौदा व नरेला की तरफ जाने वाले वाहन गांधी चौक, सैक्टर-14 मार्कीट पुलिस चौकी सैक्टर-14, सैक्टर-14, 15 मध्यमार्ग, महाराणा प्रताप चौक, सैक्टर-12 बाईपास, आई.टी.आई. चौक से होते हुए जाएंगे। 

डी.आई.जी. एवं एस.एस.पी. सतेंद्र गुप्ता ने कहा कि ट्रैफिक सुविधा को देखते हुए रूट डायवर्ट किए गए हैं। सी.एम. का रोड शो गीताभवन से सुभाष चौक व सुभाष चौक से मामा-भांजा चौक और आगे बस अड्डे से सब्जी मंडी तक रहेगा। ऐसे में चारों से आने वाले वाहन जाम में न फंसे इसलिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। 

Nisha Bhardwaj