Free Plot: 100 और 50 गज के प्लॉट के लिए पात्रता के साथ ''LUCK'' भी जरूरी, अब ऐसे किया जाएगा चयन
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:27 PM (IST)
डेस्कः मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हरियाणा में पात्र परिवारों को 100 और 50 गज के प्लॉट दिए जाने हैं। पहले चरण में हरियाणा सरकार ने राज्य की 60 से अधिक ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया, जहां गरीबों को प्लॉट दिए जाने हैं। इसको लेकर सरकार 24 जनवरी यानी कल लक्की ड्रॉ निकालेगी। सरकार ने पंचायती जमीन की पहचान कर उन पर अंतिम मुहर लगा दी है। इस जमीन के बदले सरकार पंचायत को कलेक्टर रेट के आधार पर भुगतान करेगी। बताया जा रहा है कि सैनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार पात्र लोगों को प्लॉट आवंटित कर सकती है।
इन लोगों को मिलेगा प्लॉट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते साल अगस्त में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को आगे भी चलाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जिन परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं हैं या किराए पर रहते हैं और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हीं लोगों को पात्र परिवार माना जाएगा। इन पात्र परिवारों को गांवों में 100 वर्ग गज और महाग्राम पंचायत में 50 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
5 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन
इस योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने 100 वर्ग गज के प्लॉट के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से प्लॉट दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने पहले 103 ग्राम पंचायतें चुनी थीं, जिनमें प्लॉट दिए जाने थे। मगर पात्र लोगों की संख्या कम होने पर सरकार फिलहाल 60 से अधिक ग्राम पंचायतों में ही प्लॉट देगी।
इन जिलों के पात्र परिवारों को दिए जाएंगे प्लॉट
पात्र परिवारों को यह प्लॉट जींद, हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नूंह, करनाल,पलवल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखीदादरी, गुरुग्राम, पानीपत की ग्राम पंचायतों में दिए जाएंगे।
शहरों की तर्ज पर विकसित होगी कॉलोनियां, 100 करोड़ मंजूर
गांवों में दिए जाने वाले प्लॉट शहरों की तर्ज पर विकसित की जाएगी। इसमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यहां पर सीवरेज, पानी और बिजली की सुविधा होगी, ताकि यहां रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)