वक्फ संशोधन बिल को लेकर CM का बयान, वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों को है तकलीफ

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:58 PM (IST)

रोहतक (दीपक): वक्फ संशोधन बिल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के फायदे के लिए है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2013-14 में आनन-फानन में लोकसभा में बिल पेश किया था। वह सिर्फ वोटो की राजनीति के लिए पेश किया गया बिल था और अब घटिया राजनीति करने वालों को ही संसोधित बिल से तकलीफ हो रही है।

इस मामले को सुप्रीम कोर्ट स्वयं देख ही रहा है लेकिन यह बिल मुसलमान के फायदे का बिल है। यही नहीं उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा बुलाई जाने पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेराल्ड मामला काफी पुराना है और ईडी इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। अगर ईडी ने बुलाया है तो रॉबर्ट वाड्रा को जाना चाहिए कांग्रेस का प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक जिले के किलोई गांव में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने खुद बॉल बास्केट में डालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और यही नहीं इस दौरान गांव की महिलाएं मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए पार्टी भरकर दूध ले मंच पर पहुंची और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी उसे स्वीकार करते हुए बाल्टी को मुंह लगाकर दूध पीना शुरू कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static