सीएम सैनी और भूपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे दादरी, पूर्व मंत्री सांगवान को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 05:45 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा सहित अनेक नेता ने रविवार को दादरी पहुंचे, जहां उन्होनें पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि दी। सीएम सैनी ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को नेक हृदय व सुलझे हुए नेता बताया। उन्होनें कहा कि सांगवान का जीवन सात्विक, सामाजिक व लोगो से स्नेह का रहा है। उन्होंने समाज में भाईचारे को बढाने का काम किया। उनके निधन से एक हम उनकी सेवाओं से वंचित हो गये हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि सतपाल सांगवान की हमेशा विकास को आगे बढ़ाने की सोच रही है।

इस दौरान सीएम सैनी ने सतपाल सांगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते किये। वहीं उनके बेटे और दादरी विधायक सुनील सांगवान व समस्त परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के आकस्मिक निधन से समाज, परिवार व मित्रों को जो गहरा दुख हुआ है। मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं, उनको अपने चरणों मे मे स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

PunjabKesari

कई मंत्री भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने

वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि सतपाल सांगवान उनके मंत्रीमंडल के सदस्य रहे हैं और वे हमेशा विकास को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते थे। धरातल का नेता बताते हुए हुड्‌डा ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, मंत्री रणबीर गंगवा, सांसद सुभाष बराला, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कोसली विधायक अनिल यादव, विधायक गीता भुक्कल, विधायक राजबीर फरटिया सहित अनेक पूर्व मंत्री व विधायकों ने पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static