CM सैनी ने रेवाड़ी में फहराया तिरंगा, बोले- शहीद परिवारों को 1 करोड़...अग्निवीरों को भर्ती में मिलेगा आरक्षण

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:15 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टेट लेवल प्रोग्राम फरीदाबाद में चल रहा है। यहां गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने तिरंगा फहराया। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रेवाड़ी में तिरंगा फहरा दिया है। इस दौरान उन्होंने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव के अलावा अनेक भाजपा पदाधिकारी तथा एडीजीपी, आईजी, डीसी, एसपी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरियाणा ट्यूरिज्म के पूर्व डॉ अरविंद यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, हुकम चंद यादव, पीपीपी कॉर्डिनेटर डॉ सतीश खोला भी मौजूद रहे। वहीं सीएम नायब सैनी ने सभी देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

हरियाणा सरकार ने शहीदों को दी जाने वाली राशि की दोगुनी

सीएम सैनी ने ये गर्व की बात है कि स्वतंत्रता के आंदोलन में हरियाणा ने अहम भूमिका निभाई थी। हरियाणा सरकार ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए 40 हजार रुपए प्रति महीना कर दी है। इसके अलावा शहीदों को दी जाने वाली राशि दोगुनी करते हुए एक करोड़ रुपए कर दी है। हमने अग्निवीरों को सीधी भर्तियों में 10%आरक्षण देने का फैसला किया है। 

PunjabKesari

सीएम सैनी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के रूप में मेरा यह पहला अवसर है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए सीएम आवास योजना शुरू की है। इसके तहत करीब पन्द्रह हजार मकान लोगों को दिए जा चुके हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत एक लाख घरों में मुफ्त सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है। अब बारह हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। किसानों के लिए चौबीस फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। अब तक किसानों के खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी है।

तीसरे कार्यकाल में 2 लाख नौकरी देंगे- नायब सैनी 

हमने अपने तीसरे कार्यकाल में दो लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। पिछले की सरकारों में पर्ची खर्ची के जरिए सरकारी नौकरी दी जाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है। हरियाणा में अब तक दो लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया है। हमने प्रदेश में 89 कॉलेज खोले हैं, इसमें 20% बेटियों के लिए हैं। उनके स्कूल जाने आने के लिए परिवहन की व्यवस्था की है।


PunjabKesari

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने करनाल में किया ध्वजारोहण 
---------------------------------

PunjabKesari

रणबीर गंगवा ने यमुनानगर में किया ध्वजारोहण

-----------------------------------------

PunjabKesari

फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण 
---------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

अंबाला कैंट में अनिल विज ने फहराया ध्वज
---------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण



(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static