CM सैनी ने PM मोदी के दिल्ली आवास पर की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। करीब एक घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में होने वाले गीता महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी और प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, फसल खरीद और किसानों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बुवाई से संबंधित प्रावधानों और किसानों को मिल रही मदद पर विस्तार से जानकारी साझा की। इसके अलावा 16 अक्टूबर को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)