बिश्नोई को मनाने दिल्ली पहुंचे CM सैनी, BJP नेता बोले- मैं नाराज नहीं हूं, हिसार में प्रचार करूंगा

4/25/2024 1:17:40 PM

दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस चुनावी मौसम में राजनीतिक उथल-पुथल का केंद्र बनी हुई है। वहीं लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई से आज सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। 

कुलदीप बिश्नोई बोले-मेरी कोई नाराजगी नहीं, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मैं जल्द हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा। हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने जाऊंगा। हम 10 की 10 लोकसभा सीटे जिताकर मोदी जी की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी 29 अप्रैल को आदमपुर की रैली में आऊंगा और मेरा बेटा भव्य बिश्नोई भी आएगा।  

कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई सीरियस नहीं लेता। कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की टिकट कोई लेने वाला नहीं है। उम्मीदवार उतारने भी हैं तो 10 की 10 लोकसभा में कांग्रेस की बड़ी हार होगी।
 

कांग्रेस डर के मारे मैदान में नहीं उतर रही है-नायब सैनी

कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है कि जब से कुलदीप बिश्नोई पार्टी में आए है। पार्टी को बहुत मजबूती मिली है। आज मैं कुलदीप जी के घर पर नाश्ते पर आया था, परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हरियाणा में हम 10 की 10 लोकसभा सीटें मजबूती के साथ जीत रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। कांग्रेस के टिकट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डर के मारे कांग्रेस मैदान में नहीं उतर रही है।  

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया गया है। कुलदीप बिश्नोई खुद यहां से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। टिकट न मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने रणजीत चौटाला के प्रचार से भी दूरी बना ली। इसके अलावा वह एक बार भी उनके कार्यालय में नहीं गए। कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भी उन पर लगातार कोई फैसला लेने का दबाव बना रहे थे।

सोशल मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें चल रही हैं, जो कि पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है। मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्त्ता बनकर काम किया है और आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूँगा।

— Kuldeep Bishnoi (Modi Ka Parivar) (@bishnoikuldeep) April 22, 2024


वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में जाने की अफवाहों पर भी विराम लगाया। कुलदीप ने इसे लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया।उन्होंने लिखा- "सोशल मीडिया में मेरे कांग्रेस में जाने की खबरें चलाई जा रही हैं जो पूरी तरह से भ्रामक और निराधार हैं। मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।"

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 

Content Writer

Manisha rana