सियाचिन में शहीद हुए सूबेदार के घर पहुंचे CM सैनी, परिजनों के साथ मिलकर दु:ख किया सांझा

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:50 AM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीते दिन शनिवार को सिरसा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सीएम सबसे पहले शहीद सूबेदार बलदेव सिंह के घर पर पहुंचे और स्वजन को मिलकर शोक जताया। सूबेदार बलदेव सिंह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण शहीद हो गए थे। 

PunjabKesari

इसके बाद सीएम ने 61.33 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसमें सिरसा में करीब 25 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, 10 करोड़ की लागत से रोडी ब्रांच से निकलने वाली गुडा राजवाहा, 7 करोड़ की लागत से डबवाली रजवाहा, 20 करोड़ से बने सीडीएलयू के ब्लाक नंबर पांच का उद्घाटन किया। 

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ रही है। इसी को लेकर पूरे प्रदेश भर में युवाओं को नशे से दूर करने के लिए साइक्लोथान का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच से लेकर पुलिस थानों के SHO तक सभी की ACR लिखी जा रही है जो भी नशे को दूर करने का प्रयास कर रहा है। उनके प्वाइंट्स जोड़े जा रहे हैं और जिस गांव में या फिर थाने के क्षेत्र में नशा बिक रहा है उसकी नेगेटिव मार्किंग भी हो रही है।

आतंकवादी हमले के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम है। जो लोग वीजा लेकर आए है, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। हमारे प्रदेश में ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं है। पहलगाम की घटना का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। अब समय आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई का है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static