राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोले CM सैनी, कहा- इस पर बात करुंगा...
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:11 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार विधानसभा चुनाव बात की। सीएम सैनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार गरीबों के विकास और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों का सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।
55 साल देश को प्रलोभन दिया- सीएम सैनी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश को केवल प्रलोभन दिया। इन्होनें कभी टॉफी, तो कभी चॉकलेट का लोभ दिया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। इसी कारण जनता अब कांग्रेस से निराश है और बिहार में लगातार एनडीए की नॉन-स्टॉप सरकार बन रही है।
राहुल के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं- सीएम सैनी
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जवाब देते हुए सैनी ने कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर वे विस्तार से बात करेंगे, लेकिन बिना तथ्यों के बयानबाज़ी बेकार है।
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को बड़े स्तर पर मना रही है। प्रदेशभर में चार शहीदी यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें से एक यात्रा सिरसा के गांव रोड़ी से शुरू हुई है। ये यात्राएं 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगी और 25 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)