IPS suicide case पर सीएम सैनी सख्त, कहा- दोषी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:15 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह की मौत को बेहद दुखद घटना बताया है। शनिवार को पंचकूला में हुई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जैसे ही जापान में आईपीएस वाई पूरन सिंह के निधन की सूचना मिली तो सरकार ने उनकी पत्नी को ढांढस बंधाया और अधिकारियों को सहायता के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी। उन्होंने विपक्ष से इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की और कहा कि परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static