CM कहते है हम न दबते न दबाते, पर आज दबा तो अनिल विज को  रहे हैः अभय चोटाला

1/21/2020 6:39:22 PM

चंडीगढ़(धरणी)- इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला ने कहा कि  बलराज कुंडू का मामला एक विद्यायक के खिलाफ मामला दर्ज करने का मामला है।  बिना जांच के एफ आई आर कर दी अपने एक साथी को बचाने के लिए एक विद्यायक को दबाने का काम किया जा रहा है । सीएम कहते है हम न दबते न दबाते , पर आज दबा तो अनिल विज को रहे है। अभय ने कहा कि विधानसभा में पहले राज्यपाल अभिभाषण को लेकर चर्चा आवश्यक होनी बनती है।देश में यह पहला मौका जब राज्यपाल का अभिभाषण भी पूरा नहीं है ।विधानसभा को आज डिपार्टमेंट बना दिया है 

अभय ने कहा की प्रदेश के लोगों कि लडाई हमने विपक्ष के नेता के तौर पर लडी।विपक्ष के नेता रहते जनहित के सभी मुद्दे उठाए आगे भी उठातें रहेंगें।बिजनेस एडवाईजरी कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सत्र बढाने कि मांग नही रखी।कांग्रेस द्वारा इस बार कॉलिंग अटेंशन नहीं दी गई ।हमने पांच कॉलिंग अटेंशन दिए थे ।धान घोटाले पर सी बी आई  जांच, गन्ने में 5  प्रति क्विटंल बढाया है जिससे किसान परेशान है और यूपी गन्ने को बेचने को मजबूर है गन्ने के उचित दाम मिलें।महिला अपराध 30% बढा है  इसपर कॉलिंग अटेंशन हमने दिया था ।नशे के मुद्दे पर ,अवैध खनन पर भी उन्होंने सदन में सत्ता पक्ष से जवाब मांगना था ।माफिया को फायदा मिले इसलिए छोटे ठेकेदार कि मशीन पर चालान करके खत्म कर दिया गया है।

इस पर स्पीकर ने यह लिखकर दिया कि बजट सत्र में आप ये मुद्दे उठाएं ।सी आई डी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि सीएम के आदेश की पालना ही अधिकारी कर रहे है ।.अगर उस अधिकारी को हटा दिया जाता है तो समझ लीजिए कि सीएम को हटा दिया गया।उस अधिकारी का कोई दोष नही उसे तो आदेश की पालना करनी है पर अधिकारी इस  बात से शशोपेक्ष में है कि सुने किसकी।

Isha