खट्टर ने युवाओं को नौकरी देने के मामले में खड़े किए हाथ

5/3/2018 1:59:09 PM

गुरूग्राम(ब्यूरो): मानेसर स्थित पॉलीटेक्निक में आयोजित मेगा रोजगार मेले में मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार सभी युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती है। इसलिए युवा स्वरोजगार का रास्ता तलाशें। दरअसल, 4 साल पूरे होने के बाद सरकार नौकरी देने के मामले में बैकफुट पर आ गई है।

सीएम ने कहा कि केवल सरकार के भरोसे नौकरी पाने की इच्छा न रखे युवा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 लाख युवक बेरोजगार है। सभी को नौकरी देना सरकार के लिए नामूमकिन है। युवाओं की बेरोजगारी का ढिकरा पिछली सरकार पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने 5 साल में भर्तियां ही नहीं की। जिसकी वजह से 80 हजार भर्तियां बीच में अटकी पड़ी है।

इस दौरान उन्होंने ये भी कह दिया कि 2019 के चुनाव तक कोई भर्ती नहीं हो सकती है। अगर की भी गई तो सिर्फ किसी तरह से 20 हजार भर्तियां हो सकती है। साथ ही कहा कि पिछली सरकार ने जो भर्तियां नहीं कराई थी अभी तक वही पूरी नही हो पाई है। फिर भी सरकार ने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिले।

Rakhi Yadav