दो दिवसीय 6वें अखिल भारतीय पुलिस आवास सम्मेलन'' का उद्घाटन करेंगे सीएम

9/13/2018 12:05:18 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 सितंबर को पंचकुला में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के सहयोग से हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (एचपीएचसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय 6 वें अखिल भारतीय पुलिस आवास सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे। प्रबंध निदेशक, एचपीएचसी, श्री ए.के ढुल ने कहा कि राज्य पुलिस हाउसिंग निगमों, तकनीकी प्रमुखों और देश भर के अन्य विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेंगे। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह श्री एस एस प्रसाद, अध्यक्ष एचपीएचसी, श्री परमिंदर राय और पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस.संधू भी इस अवसर में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी 14 सितंबर को सम्मेलन के वैदिक सत्र में मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन के बारे में ब्योरा देते हुए श्री ढुल ने कहा कि सभी प्रतिनिधि सम्मेलन के पहले दिन 'पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर की रखरखाव और मरम्मत' और 'निर्माण मानदंडों और बुनियादी ढांचे में समानता' के तकनीकी सत्रों पर विचार-विमर्श करेंगे। 

इसी तरह, वे विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, अनुभव साझा करेंगे और 'आर्किटेक्चर प्लानिंग' और 'प्रीफैब कंस्ट्रक्शन और नई तकनीक' के विषय पर पारस्परिक समझ विकसित करेंगे। इसके अलावा, सम्मेलन की सिफारिश को अंतिम रूप देने के लिए एक खुला सत्र भी आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मकसद एक ही मंच पर राज्य पुलिस आवास निगमों और तकनीकी विशेषज्ञों के सभी प्रमुखों को लाने के लिए है। जहां सदस्यों के लिए बेहतर जीवन और कार्य परिस्थितियों के निर्माण के लिए आधुनिक कम लागत वाले उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे से संबंधित विचार और योजनाएं पुलिस बलों का आदान-प्रदान किया जा सकता है।

Rakhi Yadav