अमरीकी प्लेन में सवारी किया करेंगे सी.एम. खट्टर

6/14/2018 12:47:54 PM

चंडीगढ़(बंसल): अक्तूबर के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किराए के प्लेन से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने जिस ‘ब्रीच क्रॉफ्ट’ नामक अमेरिकन कम्पनी को प्लेन का आर्डर दिया उक्त कम्पनी प्लेन की आपूर्ति अक्तूबर में करेगी। यह भी कहा जा सकता है कि मनोहर सरकार के चौथे वर्ष में प्रदेश को नया प्लेन मिलेगा।

10 सीटों वाला ‘किंग एयर बी-200’ विमान की लागत 48 करोड़ रुपए होगी। यहां बता दें कि सरकार के पास एक हैलीकॉप्टर है लेकिन अभी तक सरकार किराए के प्लेन पर निर्भर है। मुख्यमंत्री की मोहर लगने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने उक्त विमान खरीदने का फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इसकी खरीद के लिए कम्पनी को आर्डर जारी किया जा चुका है। 

नागरिक उड्डयन मंत्री, हरियाणा
10 सीटों वाला नया प्लेन अक्तूबर माह में प्रदेश को मिल जाएगा। इसकी लागत 48 करोड़ रुपए होगी। खरीदने के लिए अमरीका की कम्पनी को आर्डर दिए जा चुके हैं। 

Deepak Paul